विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की

विधायक कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं, मेडिकल कॉलेज एवं नगर निगम को लेकर विस्तार चर्चा की

भिंड 16 जुलाई 2024। भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अहम चर्चा हुई। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री जी का प्रमुख जन समस्याओं को लेकर आकर्षित कराया और उन्हें मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने विधायक कुशवाह को आश्वासन किया आपकी सभी विकासशील मांगो को संज्ञान में लाकर पूर्ण किया जाएगा। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी का भिण्ड विधानसभा क्षेत्र मैं मेडिकल कॉलेज को बजट में शामिल कर उसका कार्य शुरू किया जाए नगर पालिका भिंड को नगर निगम बनाने के लिए बजट में शामिल किया जाए। ऊमरी तेहनगुर मार्ग जो उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ता है वह काफी संकरा है उसे 7 मीटर चौड़ा किया जाए गोरी सरोवर पर सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर विशेष बजट दिया जाए। उन्होंने कहा कि उमरी को नगर पंचायत से नगर परिषद बनाने का दर्जा प्रदान किया जाए ताकि क्षेत्र का विकास आगे की ओर बढ़ सके उमरी अभी तक ग्राम पंचायत है और अगर वह नगर परिषद हो जाती है तो जिसका बाढ़ का विभाजन करते हुए उसे नगर परिषद के रूप में चुनाव कराकर विकास को आगे बढ़ाया जा सकेगा। यह मांग काफी समय से क्षेत्रीय जनता की और से की जाती रही है यह प्रस्ताव पूर्व में भी शासन की प्रस्तावित है। विधायक कुशवाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री डॉ मोहन यादव जी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि भिण्ड नगर पालिका को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी शासन की ओर प्रस्तावित है जिसकी करवाई और अधिक गति से बढ़ाई जाए ताकि आगामी दिनों में नगर निगम का चुनाव होकर शहर के विकास को आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि जो शहर से लगी हुई ग्राम पंचायतें हैं उनका ठहराव भी नगर निगम की सीमा में प्रस्तावित किया गया है।
विधायक कुशवाह ने कहा कि की क्षेत्र के किसानों की बहुत बड़ी समस्या खाद की रहती है फसल के समय उन्हें खाद पूर्ण रूप से उपलब्ध कराया जाए ताकि किसानों को कोई दिक्कत ना हो । उन्होंने कहा कि खाद के लिए काफी किसानों को संघर्ष करना पड़ता है इसीलिए खाद के समय किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष स्टॉक के साथ की जाए । विधायक कुशवाह ने गौरी सरोवर के सौंदर्य करण के लिए विशेष बजट उपलब्ध कराए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि की गौरी सरोवर शहर का एक प्रमुख स्थान है जहां भगवान शंकर के 100 मंदिरों से स्थापित है गौरी सरोवर विकास और प्रकृति के मार्ग पर आगे पहुंचे इसके लिए बजट की अति आवश्यकता है। और इस धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जाए।