होम्योपैथी चिकित्सक मानवता के कल्याण में आगे आएं: नरेंद्र सिंह तोमर
ग्वालियर 4 अगस्त 2024। एशियन होम्योपैथी मेडिकल लीग की दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का समापन आज रविवार को हो गया। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश में पहली बार एशियन होम्योपैथी मेडिकल लीग का ग्वालियर में आयोजन किया गया। दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में देशभर से आए होम्योपैथी चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों के कारगर इलाज में होम्योपैथी चिकित्सा के महत्व पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने होम्योपैथिक चिकित्सकों से कहा कि वे होम्योपैथी के प्रचार प्रसार जूट रहे ताकि मानवता का कल्याण हो। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा वर्तमान में एलोपैथी का बोलबाला है लेकिन यह भी संपूर्ण समाधान नहीं देती है। इसलिए वैकल्पिक पैथियों को बढ़ावा देना भी जरूरी है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भी कोशिश है कि देश में सभी पैथियों को संरक्षण मिले। इस मौके पर श्री तोमर ने होम्योपैथी से उनके लगाव का भी जिक्र किया। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा सभी का एक ही उद्देश्य है कि मनुष्य कैसे निरोगी हो।
मेरा मानना है कि ऐसा समाधान निकाला जाए कि मनुष्य बीमार ही ना हो। हमारी जीवन पद्धति ऐसी हो कि हम निरोगी ही रहें। उन्होंने कहा कि 2 दिन की इस नेशनल कांफ्रेंस में विभिन्न विद्वानों ने अपने विचार रखे और शोध पत्र भी पढ़े। होम्योपैथी पर यहां विमर्श हुआ और जब विमर्श होता है तो उसमें अमृत ही निकलता है। उन्होंने कहा यह अमृत मानवता के लिए काम आए। उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन 2024 के आयोजक होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राजेश गुप्ता और डॉ सपना गुप्ता थी जहां देशभर से होम्योपैथिक के डॉक्टरों ने शिरकत की, यह दो दिवसीय कांफ्रेंस होटल रेडिसन में आयोजित की गई।