केनरा विद्याज्योति डॉ अंबेडकर स्कीम समारोह हुआ आयोजित

भोपाल। केनरा बैंक अंचल कार्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2024 को अंचल कार्यालय परिसर में अपराह्न 1 बजे केनरा विद्याज्योति डॉ अंबेडकर स्कीम के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य समारोह का उद्घाटन श्री नरोत्तम बरगडे उप संचालक, अनुसूचित जाति विकास निगम भोपाल तथा अंचल प्रमुख श्री सुधांशु सुमन, श्री सुबोध कुमार, उप महाप्रबंधक द्वारा केनरा बैंक के संस्थापक श्री अम्मेबाल सुबेराव पै की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया गया।

केनरा बैंक अंचल कार्यालय के अंतर्गत 296 शाखाओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभागिता की तथा 1781 छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान स्कॉलरशिप प्रदान किया गया । अंचल कार्यालय भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में नीलवड, वंगरसिया, भोजपुर गोहरगंज, रातीवड, अब्दुलागंज शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ विभिन्न छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस कार्यक्रम में अंचल कार्यालय भोपाल तथा क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के सभी कार्यपालकगण मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के दौरान महा प्रबंधक द्वारा केनरा बैंक द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया साथ ही महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही यह भी बताया गया की शिक्षा में 0.5% का अतिरिक्त लाभ के संबंध में भी सूचित किया गया।