विधायक डाॅ. सिकरवार का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

डाॅ. सिकरवार ने श्रेद्धय माताजी स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार की छत्री पहुॅच कर लिया आर्शीवाद और पूजा-अर्चना की
अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर, गरीबों के बीच किया मिष्ठान एवं फल वितरण
सुबह से देर रात तक बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
महापौर ने अस्पताल में भोजन वितरण किया

ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एवं 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार का जन्मदिन हजारों लोगों ने पुष्‍पहार पहनाकर, केक काटकर एवं आतिशबाजी चलाकर आत्मीय स्वागत कर धूम-धाम से मनाया। ग्वालियर शहर और अंचल के कांग्रेस नेताओं समेत अन्य राजनीतिक दलों के नागरिकों ने ललितपुर काॅलोनी लश्‍कर निवास पर पहुॅच कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ता ढोल-ताशे और बैंड-बाजों के साथ हजरों की संख्या में जत्थाें के रूप में आतिशबाजी चलाते हुये पहुॅचे और सेल्फी के साथ केक काटे। स्नेहीजनों द्वारा बडे-बडे हार पहनाये और फूलों की वर्षा के साथ गुलदस्ते भेंट किये।
इससे पहले विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार अपनी माताजी श्रेद्धय स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार की जे.बी.आई.टी.एम काॅलेज परिसर स्थित छत्री पर पहुॅचे और पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। साथ ही भगवान अचलेश्‍वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही गरीबों में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया और कन्या एवं गौपूजन किया तथा साधु-संतों से आर्शीवाद लिया। ललितपुर काॅलोनी निवास पर डाॅ. सिकरवार को जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से देर रात तक लोगों के आने-जाने का तांता रहा। शाम को हजारों लोगों की मौजूदगी में विधायक डाॅ. सिकरवार ने केक काटा। बुर्जुग, महिला, पुरूष, बच्चों, युवाओं की बड़ी संख्या के अलावा तमाम समाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों , व्यापारियों, खेल संगठनों एवं दिव्यांगजनों ने जन-जन के लाड़ले विधायक डाॅ. सिकरवार के निज निवास पर पहुॅचकर जोरदार स्वागत किया। दिन भर सतीश भैया और सतीश मामा जिदांबाद के नारे गूंजते रहे। स्वागत करने व बधाई देने के लिए ग्वालियर चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना, श्‍योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर सहित प्रदेश कई जिलों से हजारों स्नेहीजन बधाई देने पहुॅचे। माताओं और बहनों ने आत्मीयता के साथ आर्शीवाद दिया। इसके साथ ही कई समाज के पदाधिकारियों, सामाजिक संस्था एवं धर्म गुरूओं ने शॉल एवं श्रीफल भेंट कर विधायक डाॅ. सिकरवार को आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने जे.एच. परिसर में मरीजों एवं उनके अटेंडरों को भोजन वितरण किया।
सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गरीबों के बीच मनाया जन्मदिन
सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह मंदिरों पर पूजा-अर्चना कर सुन्दरकाण्ड, अखण्ड रामायण पाठ एवं भण्डारा का आयोजन कर गरीबों के बीच विधायक डाॅ. सिकरवार का जन्मदिन मनाया गया।

पांच हजार से अधिक लोग केक लेकर पहुंचे
विधायक डाॅ. सिकरवार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे स्नेहीजनों में से पांच हजार से अधिक लोग केक लेकर पहुंचे और सेल्फी फोटो के साथ केक काटे। शहर भर से कांग्रेस कार्यकर्ता, समर्थक एवं स्नेहीजन गाजे-बाजे के साथ ललितपुर काॅलोनी पहुॅचे और नाचते हुए सतीश सिकरवार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

स्नेहभोज में हजारों गणमान्य नागरिक शामिल हुये

विधायक डाॅ. सिकरवार के जन्मदिन पर प्रातः 8 बजे से स्नेहभोज का आयोजन शुरू हुआ, जो देर रात 12 बजे तक चलता रहा। हजारों की संख्या में कार्यक्रम में पधारे गणमान्य नागरिक स्नेहभोज में शामिल हुये।

विधायक डाॅ. सिकरवार ने जताया आभार
विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी के प्यार और स्नेह के लिये मैं आप सभी का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूॅ और अपेक्षा करता हूॅ कि मुझ पर आप सभी का इसी तरह स्नेह और आर्शीवाद बना रहेगा।

शिक्षक सम्मान समारोह आज, अटल सभागार में
शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास और जीवाजी विश्‍वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 5 सितंबर को जीवाजी विश्‍वविद्यालय के अटल सभागार में शाम 4 बजे से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस सम्मान समारोह में करीब 2 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार एवं अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा करेगें। वहीं विशिष्‍ट अतिथि के रूप में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, प्रोफेसर जे.एन गौतम (संकाय अध्यक्ष सामाजिक विज्ञान जीवाजी विश्‍वविद्यालय) एवं प्रोफेसर राजेन्द्र खटीक (संकाय अध्यक्ष वाणिज्य विभाग जीवाजी विश्‍वविद्यालय) मौजूद रहेंगे। यह जानकारी न्यास के उपाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे ने दी।