ग्वालियर 5 सितम्बर 2024/ गत जुलाई माह के दौरान एक दिन हुई भारी बारिश निम्माजी की खो लश्कर निवासी श्रीमती नगीना बानो के लिए संकट का सबब बन गई। जिस पाटौर में वे रहती थी, उसका बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मेहनत – मजदूरी से उनके परिवार का गुजारा चलता था। पाटौर गिरने से अब उनके लिए रहने का भी संकट पैदा हो गया। ऐसे में जन-सुनवाई ने उन्हें सहारा दिया है।
गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचकर नगीना बानो व उनके शौहर इसमाइल खान ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को अपनी व्यथा सुनाई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना और नगीना से कहा कि चिंता न करें राज्य शासन से आपको आर्थिक मदद दिलाई जायेगी। इसके ठीक दो दिन बाद उन्हें 13 हजार रूपए की आर्थिक मदद मिल गई है।
क्षेत्रीय तहसीलदार श्री रमाशंकर सिंह ने जब नगीना को सहायता राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा तो उनकी आँखें भर आईं। वे बोलीं कि प्रदेश सरकार ने संकट के समय मदद करके हमारे परिवार के ऊपर बड़ा उपकार किया है। अब हम फिर से अपनी पाटौर बनाकर रह सकेंगे। नगीना बानो को राज्य शासन के राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत यह आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है।