जन उत्थान न्यास ने किया दो हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं का शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान
ग्वालियर। शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक व राष्ट्र निर्माता होते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों और समाज को सही शिक्षा और दिशा देकर उन्हे आने वाली चुनौतियों के लिये तैयार करते हैं और उन्हें एक सभ्य नागरिक बनाने का प्रशंसनीय कार्य भी करते हैं। माता-पिता जीवन की पहली पाठशाला होते है और दूसरी पाठशाला गुरू ही होते हैं, जो शिष्य को सही मार्ग दर्शन देकर उनमें संस्कार और संस्कृति का भाव पैदा कर भारत के निर्माण के लिये तैयार करते हैं। यह विचार आज शिक्षक दिवस पर शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार ने व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक साहब सिंह गुर्जर मौजूद रहे।
सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ हुआ। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक एवं जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष डाॅ. सतीश सिकरवार ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि न्यास द्वारा कई वर्षों से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना काल में यह समारोह नहीं हो सका। अब हमनें इसकी पुनः शुरूआत की है। हम आज सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुये अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देकर एक अच्छे व्यक्ति का निर्माण करते हैं और समाज को बेहतर बनाने की दिशा में आपका अतुलनीय योगदान रहता है। मैं यहां आप सभी का स्वागत वंदन अभिनंन्दन करता हॅूं। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महापौर शोभा सिकरवार ने कहा की शिक्षकों की भूमिका न केवल छात्रों को शिक्षित करने की होती है बल्कि वे छात्रों को सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिकों के रूप में उन्हें तैयार करने के लिये भी कार्य करते है। मैं आज शिक्षक दिवस पर आप सभी को नमन करते हुये शुभकामनाएं देती हूॅं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक का सम्मान सबसे ऊपर है। शिक्षक से राष्ट्रपति बने सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृशष्णन ने शिक्षक को कर्तव्यनिष्ठ होने का संदेश दिया और आज मैं भी आप सबसे अपेक्षा करता हूॅ कि उनके बताये रास्ते पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में आपकी भूमिका अद्वितीय बनी रहे। विशिष्ट अतिथि ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने अपने उद्बबोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज का पथ प्रदर्शक होता है, आप राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। मैं आप सबको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूॅ। इससे पहले न्यास के उपाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे और मेयर इन काॅउसिंल के प्रभारी सदस्य अवधेश कौरव ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानीय दो हजार से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान पुष्पहार पहनाकर , शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। साथ ही सभी शिक्षक स्नेह भोज में शामिल हुये।