कटनी 12 अक्टूबर 2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने विजया दशमी पर्व पर शनिवार को कटनी पुलिस लाइन में हवन व शस्त्र-पूजन कर प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि विजयादशमी केवल बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई परम्परा की शुरूआत की है। आज अस्त्र और शस्त्र पूजा करके समाज की रक्षा के लिए संकल्प लिया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक, वरिष्ठ नेता श्री पीताम्बर टोपनानी, श्री रामरतन पायल, कलेक्टर श्री दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन सहित पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कटनी में किया दशहरा पूजन
