hacklink al
padişahbetpaşacasinograndpashabetcasibom girişcasibom girişcasibom girişcasibom girişkralbetkingroyalmatbet girişmatbet güncel girişmatbet girişmatbet güncel girişholiganbet girişdiyarbakır eskortholiganbet girişholiganbet güncel girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahisnakitbahis girişmatbetmatbet girişcasibomcasibom girişholiganbet girişholiganbet güncel girişholiganbet girişholiganbet güncel girişcasibomcasibom girişjojobetjojobet girişpusulabet girişholiganbet girişpusulabetpusulabet girişpusulabet güncel girişvdcasinovdcasino girişholiganbetholiganbet girişkonya eskortvaycasinovaycasino girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişkavbet girişcasibomcasibom girişpusulabetpusulabet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişnakitbahisnakitbahis girişnakitbahis girişmatbetcasibomcasibomjojobetjojobet girişmavibetsamsun web tasarımnakitbahispusulabet

सरकार द्वारा संचालित जनहितेशी योजनाओं को गंभीरता से लें- सांसद श्रीमती राय

विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

भिण्ड 01 मार्च 2025। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विधायक गोहद श्री केशव देसाई, कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री एल.के. पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड श्री अखिलेश शर्मा, एसडीएम अटेर श्री अंकुर रवि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिये अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित करें ताकि योजनाओं का लाभ दूर-दराज के व्यक्तियों तक भी पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि विभाग अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो और योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मिले इस ओर कार्य किया जाए।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नल जल योजना की समीक्षा की। उन्होंने कितनी पंचायतों में नल जल योजना पूर्ण हो चुकी हैं कितने में प्रगतिरत हैं एवं कब तक पूर्ण होंगी के संबंध में जानकारी ली।
आगामी कार्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे स्थान जहां पानी खारा है, पानी पीने लायक नहीं है, ऐसे स्थानों के लिए क्या योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने मेंटेनेंस कार्य में ली गई पंचायतों एवं बजट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो तब तक कार्य की राशि का भुगतान नहीं किया जाए।
उन्होंने कहा कि नल जल योजना प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है इसका कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती राय ने महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिले में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों एवं इनके सुचारू रूप से संचालन के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र प्रतिदिन खुलने, इनकी टाइमिंग, जिले में सक्षम आंगनवाड़ी केंद्र की जानकारी ली। साथ ही सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची, ग्रामीण क्षेत्र में किराए से संचालित आंगनवाड़ी की सूची उपलब्ध कराने निर्देश दिए।
उन्होंने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत एडिप योजनांतर्गत आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में कितने हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरण किए उनकी सूची उपलब्ध कराने एवं आगामी कैंप को विधानसभा वाइस लगाने निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांगजन परीक्षण शिविर पंचायतों में विधिवत रूप से लगाने निर्देश दिए।


उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि कार्य कागजों पर नहीं धरातल पर होना चाहिए। साथ ही सभी अधिकारी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण जरूर करें। आगामी बैठक में सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी विधिवत तरीके से लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गंभीरता से लेकर कार्य करें।