छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करें: श्री तोमर

भगवत सहाय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर 01 मार्च 2025 । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप नगर ग्वालियर के भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं का आह्वान किया वे पूरी लगन से पढ़ाई करें और अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि उन्हें क्या बनना है। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में नव निर्मित स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आरके श्रीवास्तव , जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रामअवतार वैश्य, कार्यकर्ता संचालन डॉ.गौतम गंभीर तथा आभार व्यक्त प्रो. बृज वाला राय ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपना उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि मैंने तय किया था कि मुझे विधायक बनना है, मेरा लक्ष्य निर्धारित था, इसलिए परिस्थितियों भी मेरे अनुकूल हो गई। उन्होंने कहा पढ़ाई मन लगाकर कीजिए, जहां भी इस सेवक की जरूरत होगी, यह सेवक कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर आपका साथ देगा। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमें क्या बनना है, यह निर्धारित करें और हम कैसे लोगों के काम आएं यह भी हमें तय करना होगा।
उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं करते हैं, जो कुछ करता है वह ईश्वर करता है हम सिर्फ निमित्त मात्र होते हैं। अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी निमित्त हूं और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं आपके काम आ रहा हूं। उन्होंने भगवत सहाय शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री राम अवतार बैस द्वारा महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमने जो दायित्व उन्हें सौंपा उसका बखूवी निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अगले सत्र तक ओपन जिम बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य से कहा कि कॉलेज की क्या प्राथमिकताएं हैं और कौन से पाठ्यक्रम यहां शुरू किया जा सकते हैं, इसकी रूपरेखा तैयार करें, ताकि इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री के साथ इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सके।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष गण, सभी पार्षद गण, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।