करूणाधाम में रक्तदान शिविर 6 मई को

भोपाल  5 मई 2025। करुणाधाम मातृशक्ति ब्रह्मलीन मातुश्री स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर मंगलवार 6 मई को शाम 5 बजे से होगा। करुणाधाम आश्रम में ब्रह्मलीन मातुश्री श्रीमती दुर्गा शाण्डिल्य की स्मृति में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम के श्री शाश्वत शाण्डिल्य ने बताया ‍कि पीठाधीश्वर गुरूदेव श्री सुदेश शाण्डिल्य महाराज के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में शिविर में युवा रक्तदान करेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान से हम सब मिलकर किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकते हैं।