निर्माण कार्यो के संधारण और सुरक्षा के साथ राजस्व सृजन की कार्ययोजना बनाने के लिये दिये दिशा निर्देश
ग्वालियर 15 मई 2025। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने आज गुरुवार को स्मार्ट सिटी के तहत भिंड रोड पर प्रगतिरत फोर्ट थीम पर बनाये जा रहे प्रवेश द्वार सहित अन्य बनाये गये प्रवेश द्वारो का मुआयना किया और इनकी सुरक्षा और संचालन-रखरखाब को लेकर संबंधित अधिकारियो को जरुरी दिशा निर्देश दिये वही उन्होने वीरपुर बांध व कटोराताल के कार्यो का भी मुआयना किया। इस अवसर पर संबंधित एजेंसी व स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम आयुक्त ने सर्वप्रथम भिंड रोड पर ग्वालियर किले की थीम पर बन रहे प्रवेश द्वार पहुंचकर वहाँ पर चले रहे निर्माण कार्य़ निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि इस कार्य को जल्द से जल्द जून माह तक पूरा करे। इसके बाद उन्होने मालवा काँलेज के पास बने तानसेन द्वार व बेला की बाबड़ी के पास बने शहत्रभाऊ मंदिर की थीम पर प्रवेश द्वार का भी मुआयना किया। उन्होने इन द्वारो की प्रंशसा करते हुये इनकी सुरक्षा के साथ संचालन और रखरखाब के संबंध मे जरुरी उपाय करने के संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये।
वहीं नगर निगम आयुक्त व प्रभारी सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संघ प्रिय ने गिरवाई स्टेशन पर बन रहे गारर्बेज ट्रांसफर स्टेशन के कार्य का भी निरीक्षण किया उन्होने इस कार्य को तेज गति से करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। नगर निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा वीरपुर डेम पर किये गये सोन्द्रीयकरण के कार्य का भी मुआयना किया। उन्होने यहाँ बने पार्क के बेहतर रखरखाब और यहाँ बनी दुकानो के व्यावसायिक उपयोग की स्वीकृति के लिये जरुरी कार्य़ योजना बनाने के लिये अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के अंत मे श्री संघ प्रिय ने वीर सावरकर सरोवर (कटोरा ताल) पर पहुंचकर म्यूजिकल फाउंटेन की जानकारी ली व यहाँ लेजर शो शुरु करने के लिये क्या संभावनाये है, उसको लेकर संबंधित अधिकारियो से चर्चा की। उन्होने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी द्वारा जो भी ऐसे कार्य जिनसे राजस्व का सृजन किया जा सकता है। उनकी विस्तृत कार्ययोजना बनाकर क्रियांवित किया जाये ताकि भविष्य मे इन परियोजनाओ का बेहतर संचालन और रखरखाब हो सके।