नई दिल्ली 9 जून 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहे टकराव के क्रम में हाल ही में मस्क ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें दावा किया गया कि जेफरी एप्सटीन के दस्तावेज़ों में ट्रंप का नाम था मगर इस पोस्ट को लगभग तुरंत ही हटा लिया गया, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों के बीच किसी परस्पर समझौते से इस तरह का बदलाव आना हो सकता है ।
ट्रंप ने साफ कहा कि अब वह बात नहीं करेंगे इसके बाद ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह मस्क के साथ बातचीत करने में मुझे ख़ास दिलचस्पी नहीं हैं । ताजा जानकारी अनुसार ट्रंप ने मस्क को चेतावनी दी है कि मस्क को “अंजाम भुगतने” की तैयारी रखनी चाहिए। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अब उनके बीच पेशेवर या व्यक्तिगत संबंध पूरी तरह टूट चुके हैं ।
इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि ट्रंप और मस्क की नोकझोंक एक निजी और संभावित कानूनी तनाव में तब्दील होती दिख रही है, जिसमें ट्रंप ने मास्क या संभावित प्रतिद्वंद्विता की ओर संकेत दिया है।