
तानसेन समाधि से केन्द्रीय संग्रहालय गूजरी महल तक “हेरीटेज वॉक” आयोजित
ग्वालियर 07 मार्च 2024/ पुरातत्व के प्रति छात्र-छात्राओं व शिक्षकों में जन जाग्रति व अभिरूचि लाने के उद्देश्य से गुरूवार को तानसेन समाधि से केन्द्रीय संग्रहालय गूजरी महल ग्वालियर तक “हेरीटेज वॉक” आयोजन किया गया। उपसंचालक पुरातत्व अभिलेखागार श्री पीसी महोबिया ने हरी झंडी दिखाकर “हेरीटेज वॉक” को रवाना किया। संचालनालय अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश…