गाड़ी संख्या 12143, उरई स्टेशन एवं ग्वालियर स्टेशन पर कुल 08 वेंडर पकड़े गए
झांसी 22 सितंबर 2025। जहां एक ओर नवागत मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के कुशल निर्देशन में धुआंधार निरीक्षणों के दौरे चल रहे हैं तो वही दूसरी ओर मंडल में पहले से जमे हुए कॉमर्शियल अधिकारीयों द्वारा अपनी अवैध कमाई की दुकानों को खुलेआम संरक्षण देने का मामला जानकारी में आया है जिसका जल्द खुलासा होगा। इस क्रम में युगक्रांति संपादक द्वारा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारीयों से स्टालो संबंधी आवश्यक जानकारी मांगी गई मगर आज दिनांक तक अपेक्षित जनकारी नहीं देने से वाणिज्य विभाग की संलिप्तता के कयास लगाए जा रहे हैं।
अनिरुद्ध कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के औपचारिक नेतृत्व में आज झाँसी मंडल में स्टेशनों एवं ट्रेनों में अनधिकृत वेंडरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज वाणिज्य विभाग के खानपान निरीक्षकों द्वारा उरई रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या 12143 में जाँच की गई, जिसमें 04 अनधिकृत वेंडर खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए। वहीं, उरई स्टेशन पर 03 अनधिकृत वेंडर पाए गए। इसके अतिरिक्त ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 से भी 01 अनधिकृत वेंडर पकड़ा गया। जाँच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि पकड़े गए सभी वेंडरों के पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। सभी के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।
झाँसी मंडल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे केवल अधिकृत वेंडरों से ही खाद्य सामग्री एवं अन्य सामान खरीदें और यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बनाने में सहयोग करें।