जीएम बंदोपाध्याय ने संरक्षा एवं विकास कार्यों सहित बीना स्टेशन का सघन निरीक्षण किया

बीना-आगासोद रेलखंड के तीसरी रेल लाईन परियोजना से यात्री एवं गुड्स ट्रेनों का आवागमन होगा सुगम

बीना स्टेशन पर रनिंग रूम, बुकिग काउंटर एवं खानपान स्टॉल का किया निरीक्षण

भोपाल 22 सितम्बर 2025। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सोमवार 22 सितम्बर को डीआरएम श्री पंकज त्यागी एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीना-आगासोद रेलखण्ड के तीसरी रेल लाईन परियोजना के अंतर्गत बीना यार्ड रिमॉडलिंग के तकनीकी कार्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो की गहन समीक्षा की। इस जटिल नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का निष्पादन यात्री ट्रेनों के संरक्षा व सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए करने के लिए इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल एवं दूर संचार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
श्रीमती बंदोपाध्याय ने पमरे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारियों सहित मण्डल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीना-आगासोद रेलखण्ड के रेल पथ, ओएचई, ब्रिजों, लेवल क्रॉसिंग एवं सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा बीना-आगासोद-बीना मालखेडी-महादेवखेडी रेलखंड पर संरक्षा पहलुओं का गहन निरीक्षण किया।
जीएम ने निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सिंगनलिंग प्रणाली, परिचालन में संरक्षा अन्य अधोसरंचना कार्यो को जाँचा।
इसके अतिरिक्त बीना स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई व्यवस्था, लोको पायलट व गार्ड संयुक्त कू लाबी, रनिंग रूम, बुकिग काउंटर, पे एंड यूज यात्री शौचालय, प्लेट्फ़ॉर्म पर खानपान स्टाल, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की कार्यशीलता की जाँच एवं स्टेशन पुनर्विकास योजना की समीक्षा की।
इस दौरान बीना विधानसभा क्षेत्र की माननीया विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने जीएम से मुलाकात कर यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के संबध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निरीक्षण उपरांत उन्होंने बीना स्टेशन पर मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस-वार्ता कर बीना स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य एवं अधोसंरचना से संबंधित कार्यों की जानकारी साझा की। साथ ही व्यापारियों एवं युनियन पदाधिकारियों से समस्याओं पर चर्चा कर यथासंभव निस्तारण के निर्देश दिए।

पश्चिम मध्य रेलवे जीएम का दौरा
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित मालवीय सहित मुख्यालय व मंडल के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।