ग्वालियर 07 मार्च 2024। ग्वालियर के विकास की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से आगामी 10 मार्च रविवार को सुबह साढ़े दस बजे मध्य प्रदेश के सबसे बड़े राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल का शुभारंभ होने जा रहा है। इस भव्यतम और ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 और 14 में पीले चावल वितरण कर लोगों को आमंत्रित किया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 13 और 14 में जनसंपर्क करते हुए ग्वालियर के विकास को लेकर लिखी जा रही विकास गाथा का उल्लेख किया और लोगों से इसमें सहभागिता करने की मनुहार की। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में ग्वालियर के विकास की कड़ी में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मेरा आग्रह है कि इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए आप सभी 10 मार्च रविवार को सुबह साढ़े दस बजे ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल परिसर में आयोजित समारोह में उपस्थित हों। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री के साथ भाजपा रानी लक्ष्मीबाई मंडल के अध्यक्ष मनमोहन पाठक, पार्षद दिनेश सिकरवार, ओमप्रकाश नामदेव,दीनू कुशवाह, केके कुशवाह, पंजाब यादव, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।