
जिले में इस साल अच्छी मानसूनी वर्षा, अब तक 617.6 एमएम औसत वर्षा दर्ज
पिछले साल की तुलना में अब तक 31 प्रतिशत अधिक वर्षा.. ग्वालियर 17 अगस्त 2024/ ग्वालियर जिले में इस साल अच्छी मानसूनी वर्षा हो रही है। जिले में अभी तक 617.6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष में हुई इस अवधि की औसत वर्षा से लगभग 31 प्रतिशत अधिक है।…