ग्वालियर। आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को सी.एम.राइज विद्यालय शासकीय मॉडल स्कूल डी. डी. नगर, ग्वालियर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (N.D.R.F.) की 8 वीं बटालियन की search and Rescue Team के द्वारा आपदा मोचन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ, भूकम्प, अग्नि आदि से स्वयं को सुरक्षित रखने एवं इनसे प्रभावित व्यक्तियों के बचाव हेत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इस टीम का नेतृत्व असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर श्री रमाकान्त यादव 8 वीं बटालियन N. D.R.F द्वारा किया गया तथा टीम के सदस्य हवलदार श्री सन्तोष यादव, सिपाही परवीन, विश्वरूप, रोहित एवं अजय तथा वीरांगनाएं पूनम, ललिता, रिंकी एवं अल्का उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (N.D.R.F) भारत सरकार के एक शीर्ष निकाय राष्ट्रीय आपदा एवं धन प्राधिकरण के अधीन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत गठित एक विशेष बल है। शिविर में दल द्वारा विभिन्न प्रकार के जीवन रक्षक उपायों जैसे रक्त साव को रोकना, COP.R., प्रभावित व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाना आदि की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों में श्री रणजीत सिंह चौहान एवं उप-प्राचार्य श्री अहिबरन सिंह कुशवाह द्वारा टीम का आभार व्यक्त किया गया।