
ना रूस गुस्सा हुआ, ना अमेरिका नाराज… G-20 में यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत की कूटनीति ने जीत लिया दिल
दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन जारी है. 20 से 21 सदस्यों तक पहुंच चुके इस संगठन की एकता का प्रदर्शन करना इस बार बहुत बड़ी चुनौती रहा. ये चुनौती रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से आई. यूक्रेन के समर्थक पश्चिमी देशों की मंशा रही कि शिखर सम्मेलन के साझा बयान में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण…