दुष्कर्म के आरोप में फरार सात हजार के इनामी आरोपी को क्राईम ब्रांच ने आगरा-धौलपुर रोड मनिया से किया गिरफ्तार
ग्वालियर 15 अप्रैल 2024 । लोकसभा आम चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फरार इनामी आरोपियों के विरुद्ध जिले में अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान 14 -15 अप्रैल की दरमियानी रात क्राईम ब्रांच ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महिला थाना ग्वालियर के अप.क्र. 213/2023 धारा 354,506,376 भादवि. में फरार एक 07 हजार का इनामी आरोपी गुजरात जामनगर से दिल्ली जाने के लिए रात में बस में बैठा है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को अवगत कराया गया, जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम को फरार इनामी आरोपी की धरपकड़ हेतु मुखबिर के बताये अनुसार भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर निरी. अजय सिंह पंवार द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु बस की लोकेशन के आधार पर आगरा-धौलपुर रोड मनिया के पास भेजा गया। मनिया के पास क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बस का इंतजार किया गया। कुछ समय बाद जयपुर से आगरा की ओर जाने वाली बस मनिया के पास पहुंची तो क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बस को रूकवाकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति की तलाश की गई जो कि बस में बैठा हुआ मिल गया। क्राईम ब्रांच की टीम को देखकर इनामी आरोपी सकते में आ गया। टीम द्वारा उसे बस से उतारकर उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम कपिल उर्फ बिट्टू पुत्र लक्ष्मण चोकोटिया निवासी साठ फुटा रोड द्वारिकाधीश कालोनी थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये इनामी आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 07 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चला रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। पकड़े गये इनामी आरोपी को महिला थाना के सुपुर्द किया गया। जिसे महिला थाना ग्वालियर के अप.क्र. 213/2023 धारा 354,506,376 भादवि. में उक्त व्यक्ति के आरोपी होने एवं सात हजार रूपये का इनामी फरारी होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
मुख्य भूमिका: थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उप निरी. विश्वीर सिंह जाट, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्र.आर. अजय शर्मा, मनोज एस0, आर. पवन झा की मुख्य भूमिका रही।
सराहनीय भूमिका : महिला थाना प्रभारी निरीक्षक दीप्ति तोमर, उप निरी. शैलजा राजावत, उनि विजय रावत, उनि रजनी रघुवंशी, प्र.आर. दिनेश कुशवाह, आरक्षक सोनू प्रजापति, शिवकुमार यादव, रत्नेश सिंह, सतीश राजावत की सराहनीय भूमिका रही।