ग्वालियर, 06 जनवरी 2026। थाना ग्वालियर पुलिस ने घासमण्डी क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक और 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, केवल एक आरोपी राहुल फौजी फरार है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 02.11.2025 को घासमंडी में फरियादी विजयप्रताप सिंह व उनके मित्र हाकिम पाल पर आरोपियों ने जानलेवा फायरिंग की थी। इस घटना में फरियादी और उनके मित्र को चोटें आई थीं। पुलिस ने इस प्रकरण में अपराध संख्या 494/25 के तहत 109, 296, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी।
गिरफ्तारी की कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य/यातायात) श्रीमती अनु बेनीवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर घासमंडी चौराहा से मनीष यादव को धरदबोचा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में अजय सिंह सिकरवार, अर्जुन सिकरवार, ब्रजकिशोर भदौरिया, अर्पण त्रिपाठी, नागर सिंह, अशोक गुर्जर और हितेन्द्र शर्मा की टीम ने गिरफ्तार कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस अब फरार आरोपी राहुल फौजी की तलाश कर रही है।
