नई दिल्ली 9 नवंबर 2025। देश में साइबर अपराध बेकाबू हो चुका है। गृह मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि जनवरी से अक्टूबर के बीच cyber fraud में 22% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
देश-भर में रोज़ाना औसतन 6,800 मामले, जबकि केवल बैंकिंग, KYC और निवेश धोखाधड़ी से संबंधित मामलों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार बड़ी समस्या यह है कि दर्ज मामलों में से सिर्फ 9% में ही कोई आंशिक/पूर्ण रिकवरी हो पाती है।
सरकार ने राज्यों को साइबर सेल मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं—
“अब केवल जागरूकता काफी नहीं, डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ आक्रामक राज्यस्तरीय अभियान की जरूरत है।”
