hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişmatbetmatbet giriştrendbettrendbet girişmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişaresbetaresbet girişpadişahbetpadişahbet girişbetnanobetnano girişgalabetgalabet girişjojobetjojobet girişpusulabetpusulabet girişmeritkingmeritking girişholiganbet girişholiganbetmatbetmatbetmatbet girişbets10 giriş

आरपीएफ ने अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से न्यूसेन्स एवं पथराव करने वाले तीन किन्नरों पर की कारवाई

भोपाल 10 नवंबर 2025। गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस के सामान्य कोच में विगत शुक्रवार को कुछ किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे मांगने एवं गाड़ी में न्यूसेन्स (अशांति) फैलाने के साथ-साथ गाड़ी पर पथराव करने की घटना घटित हुई। इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर तीन किन्नरों रिसिका, सिम्मी एवं गोल्डी, निवासी गली नं. 02, फूटा मकबरा भोपाल को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के संबंध में निशातपुरा पोस्ट पर अपराध क्रमांक 446/2025, धारा 153, 145, 137 रेल अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

दिनांक 09 नवम्बर, 2025 को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा 18 नवम्बर, 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा (JC वारंट) जारी किए जाने पर तीनों को केंद्रीय कारागार भोपाल भेजा गया है।

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन या स्टेशन परिसर में किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 182 पर दें।