चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति बरती उदासीनता..
भिंड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता के लिये पशु चिकित्सालय ऊमरी के सहायक पशुचिकित्सक क्षेत्र मनोज राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत श्री मनोज राय, सहायक पशुचिकित्सक क्षेत्र, पशु चिकित्सालय ओमरी, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के थाना उमरी, सीमा पार पंडरी-हनुमंतपुरा मार्ग। स्थल पंडरी मंदिर का प्रमुख स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को बनाया गया जिसकी ड्यूटी प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक निर्धारित की गयी। सहायक रिटर्निंग अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र 10-भिण्ड ने पत्र दिनांक 13 अप्रैल 2024 द्वारा सूचित किया कि दर्शकों द्वारा भ्रमण के दौरान उक्त नाका स्थल का अवलोकन किया गया जिसमें श्री मनोज राय एवं उनकी पूरी टीम अनुपस्थित पायी गयी।
उक्त कृत्य चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति उदासीनता एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है। आपका कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियमों के तहत आधिकारिक कर्तव्यों का उल्लंघन। श्री मनोज राय, सहायक पशुचिकित्सक क्षेत्र, पशु चिकित्सालय ऊमरी, भिण्ड को सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम के उपनियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र मेहगांव जिला भिण्ड नियत किया जायेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।