
हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुँचाने शहर में निकली विशाल बाइक रैली
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने भी चलाई बाइक प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों सहित सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स भी हुए रैली में शामिल शहर के तीनों भागों लश्कर, उपनगर ग्वालियर एवं मुरार के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी रैली ग्वालियर 21 अप्रैल 2024/ हर मतदाता तक मतदान…