मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो कोई परिवार भूखा नहीं सोएगा: प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर 21 अप्रैल 2024। 2024 का ये चुनाव सिर्फ एक सांसद चुनने का चुनाव नहीं है, ये चुनाव देश के भविष्य को सुनिश्चित करने का चुनाव है। आपकी आने वाली पीढ़ी के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला चुनाव है। ये चुनाव आने वाले 5 साल में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है। इस चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भारत सिंह कुशवाहा के रुप में एक सजग और जुझारू सांसद चुनकर श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी पर देश का प्रधानमंत्री बनाना है। यह अपील रविवार की सुबह ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में शहर के वार्ड 8, शिवनगर,दुर्गापुरी और पीतांवरा कॉलोनी में जनसम्पर्क अभियान के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मतदाताओं से बात की।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हर मध्यवर्गीय और गरीब परिवार के लिए राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, भाजपा ने आने वाले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ा दी है। इन परिवारों को मुफ्त राशन इसलिए ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे और गरीब का बच्चा भूखे पेट सोने के लिए मजबूर न हो जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना ने भी गरीबों के लाखों रुपए खर्च होने से बचाए हैं। अब मोदी जी ने गारंटी दी है कि गरीबों के साथ-साथ हमारे देश के कोई भी व्यक्ति जो 70 साल से ऊपर का है, मध्यम वर्ग का हो, उच्च मध्यम वर्ग का हो, घर में गाड़ी हो, कुछ भी हो, ऐसे 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज की योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 8 के दुर्गापुरी, शिवनगर, पीतांवरा कॉलोनी पर भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन मे घर -घर जाकर जनसम्पर्क किया। इस दौरान भाजपा दुर्गादास राठौर मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, रामदास राठौर, भगवानदास राठौर, कोमल तोमर, महेश राठौर, सुनील तोमर, इंद्रजीत सिंह भदौरिया, जीतू भदौरिया, वीरेंद्र राठौड़, रमेश कुशवाह राकेश लोधी, सरपंच अशोक राजावत, कुसुम राठौर सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।