
2004 के चुनाव की यादें हुई ताजा, दीपक के घर पर भाजपा ने किया था बंदूकों से हमला!
20 साल बाद प्रायश्चित करने रोहना पहुंची सरकार, रोहना बोला: हमलावरों को कभी माफ नहीं करेंगे!!- वासुदेव शर्मा छिंदवाड़ा। 20 साल से भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कमलनाथजी के गढ को जीतने का गाना-गा रहा है लेकिन वह अब तक सफल नहीं हुआ है और इस बार भी नहीं होगा, यही सच है। 20 साल…