
नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता में जौरा में अनन्या सिकरवार और मुरैना में रोशनी राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
मुरैना 10 मार्च 2024/ब्लॉक स्तर पर आयोजित नारी शक्ति फिटनेस रेस के अंतर्गत जौरा ब्लॉक में अनन्या सिकरवार प्रथम, आरती प्रजापति द्वितीय, सलोनी शाक्य तृतीय एवं रोशनी राठौर प्रथम, शिवानी कुशवाह द्वितीय, काजल कुशवाह तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें क्रमशः स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के युवा…