hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişpadişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetholiganbetholiganbet girişmatbetmatbet girişnakitbahisjojobetjojobet giriş

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह की होगी ऐतिहासिक जीत..

टूट सकता है गुजरात की नवसारी सीट से सांसद सीआर पाटिल का रिकॉर्ड..

भोपाल /विदिशा। सन् 1991 से 2004 तक 5 बार सांसद एवं साढ़े 17 साल के अपने मुख्यमंत्रित्व के सफल कार्यकाल को पूर्ण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान एक बार पुनः विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है।
बचपन से मानव सेवा एवं देश के प्रति समर्पण का भाव एवं विचारधारा से परिपूर्ण शिवराज सिंह ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करते हुए 13 साल की उम्र में वे सन 1972 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और 1975 में मॉडल स्कूल से छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए। 1975 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मध्य प्रदेश के संयुक्त मंत्री और 1977 में संगठन मंत्री बने। उत्तरोत्तर मिले दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का अपनी अहम भूमिका के कुशलता साथ निर्बहन करते हुए  दिनोंदिन शिवराज सिंह आगे बढ़ते गए और सन 1991 में विदिशा संसदीय क्षेत्र से पहली बार सांसद के रूप में भाजपा उम्मीदवार बने और लगातार 2004 तक यहां से लोकसभा सांसद चुने गए। 29 नवंबर 2004 को श्री सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की पद ग्रहण की और अपनी सहजता एवं सुलभता के साथ पार्टी लाइन के अनुशासित कार्यकर्ता के चलते श्री चौहान मध्य प्रदेश के तकरीबन साढ़े 17 वर्ष में चार बार मुख्यमंत्री रहे। उनके द्वारा संचालित लाडली बहना जैसी अन्य कई लोक कल्याणकारी योजनाओं की लोकप्रियता ने हाल ही 2023 में मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 163 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दिलाई।

200 से अधिक ग्राम एवं नगर की सर्वे रिपोर्ट..

भले ही भाजपा आलाकमान ने किन्ही कारणों नेतृत्व परिवर्तन करते हुए शिवराज सिंह के स्थान पर डॉक्टर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया हो मगर पूरे प्रदेश में श्री सिंह की लोकप्रियता सिर चढ़ बोल रही है।

विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर, सांची, सिलवानी, विदिशा, बासौदा , बुधनी ,इछावर एवं खातेगांव विधानसभाओं में युग क्रांति की टीम द्वारा ग्यारसपुर, कुरवाई, शमशाबाद, विदिशा, दीवानगंज, गैरतगंज नगरीय क्षेत्र में तथा गंजबासौदा, ओबेदुल्लागंज, खातेगांव, बुधनी, इछावर एवं सिलवानी जनपदों में पंचायत स्तर पर 200 से अधिक ग्रामों एवं नगरों का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों रूबरू मुलाकात एवं फोनो फीडबैक के आधार पर सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है जिसके प्रमुख अंश कुछ इस प्रकार हैं।
जनपद पंचायत गंजबासौदा के अंतर्गत आबूपुर कुचौली ग्राम पंचायत के सरपंच अमरचंद, अकडोडा की सरपंच श्रीमति अनीता रघुवंशी,अमारी सरपंच श्री राजकुमार, अमवा नगर सरपंच श्रीमती प्रीति दांगी, औरंगपुर सरपंच कुलदीप लोधी, बखेड़ा सरपंच श्री वृंदावन, बरमाडी सरपंच गोलू गुर्जर, बारौद सरपंच रामकिशन कुशवाह, करोंद कलां सरपंच श्रीमती सुनीता ,भुनारा सरपंच शिवनारायण सिंह, फरीदपुर सरपंच भारत सिंह, गंज की सरपंच श्रीमती माया दुबे, हरदूखेड़ सरपंच अशोक कुमार आदि। जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज क्षेत्र से ग्राम पंचायत अगरिया के सरपंच अजय सिंह, बरखेड़ासेतु सरपंच ओमप्रकाश, बीलखेड़ी सरपंच निलेश ठाकुर ,बैरसिया सरपंच रामबाबू राजपूत, भोजपुर सरपंच श्री विनोद, चिकलौद खुर्द सरपंच श्रीमती सुशीला देवी आदि।
जनपद पंचायत खातेगांव क्षेत्र के ग्राम आमोली के सरपंच खब्बास खान, बरवाई के सरपंच श्रीमती गीताबाई प्रहलाद, बीजापुर सरपंच श्रीमती संगीता धुर्वे, चंदवाना सरपंच दीपचंद शर्मा, खरदा सरपंच हरिप्रसाद, मिर्जापुर सरपंच सुरेश जाट पुरौनी सरपंच संतोष पटेल, कलवासा सरपंच श्रीमती अनुसुइया आदि,। जनपद पंचायत बुधनी क्षेत्र से ग्राम अकोला की सरपंच श्रीमती ममता गौर, बोरी सरपंच दीपक गौर, गादर सरपंच शेर सिंह चौहान, होलीपुरा सरपंच कमल ओझा, इटारसी सरपंच श्रीमती सुषमा मंडलोई ,जवाहरखेड़ा सरपंच भारती भार्गव, महू कला सरपंच श्री राजेश, मोगरा सरपंच करतार सिंह, सागपुर सरपंच अशोक कुमार, सरदार नगर सरपंच रामसेवक पटेल आदि।


जनपद पंचायत इछावर क्षेत्र से प्रमुख रूप से अबीदाबाद की सरपंच श्रीमती रेखा बाई, बलोदिया सरपंच श्रीमती भगवती गुर्जर, चाल्की सरपंच संतोष कुमार, डाबला राय सरपंच श्रीमती सीमा बाई, गौखेड़ी सरपंच कल्याण सिंह, हालियाखेडी सरपंच संगीता देवी, जमली सरपंच श्रीमती ममता देवी, कुंदीखल सरपंच श्री शशिकांत, तोरनिया सरपंच श्री हरिओम आदि। जनपद पंचायत सांची क्षेत्र से प्रमुख रूप से ग्राम अल्ली से श्रीमती शशीन बी, बड़ौदा सरपंच श्रीमती ममता बाई, चंदना सरपंच रंजीत सिंह, डाबर इमलिया सरपंच प्रहलाद सिंह, गीदगढ़ सरपंच श्रीमती लीला किशन, हकीम खेड़ी सरपंच अफसाना बी, जमुनिया सरपंच श्रीमती रेखा आदिवासी, मखनी सरपंच बृजेश जाट, गुलगांव सरपंच श्रीमती प्रेमबाई, खंदेरा सरपंच खेमराज सिंह.. आदि। और जनपद पंचायत सिलवानी क्षेत्र से प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अंबापानी की सरपंच श्रीमती विमला बाई, बामोरी वर्धा सरपंच अजमेर सिंह ठाकुर, चैनपुर सरपंच श्रीमती रामू देवी, डाबरी सरपंच श्री भूपेंद्र, हथोड़ा सरपंच वीरेंद्र रघुवंशी, जैठारी सरपंच श्रीमती बिरजाबाई, कर्टोली सरपंच श्री बालकिशन, मनकवाड़ा सरपंच श्रीमती सत्यवती, नारायणपुर सरपंच रमेश आदिवासी और रामगढ़ सरपंच नारायण आदिवासी आदि शामिल है।

जिनकी शिवराज सिंह चौहान के प्रति मिलीजुली राय है कि” विदिशा उनका गढ़ है उनका घर है, शिवराज जी इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे (शिवचरण रघुवंशी)। हम सबके बीच से किसान पुत्र हैं हम सबके बहुत ही प्रिय और आपत्ति में सबके साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति हैं (राजन दांगी), पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे और 7 लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे (कुलदीप लोधी), बहुत बढ़िया जीत होगी मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि मध्य प्रदेश में उनसे बड़ी जीत किसी की नहीं होगी उनकी टक्कर में कोई भी आ जाए टिकने वाला नहीं है (वृंदावन), उनकी वजह से ही पार्टी चल रही है बहुत बड़ी जीत होगी इतिहास बनेगा (गोलू गुर्जर), हमारे ग्राम पंचायत में लगभग 1200 वोट है जिसमें से 1100 मामा जी के पक्ष में जाएगे, प्रचंड बहुमत मिलेगा(ममता गौर), हमारे ग्राम पंचायत में 1500 से अधिक वोट है जिनमें से 90% सबसे अधिक मतदान शिवराज मामा के पक्ष में होगा वह वरदान साबित हुए हैं इसीलिए हमारे आसपास के गांव में भी बहुत अच्छा और एक तरफा चुनाव रहेगा (संतोष पटेल), मुख्यमंत्री शिवराज जी को नहीं बनाया तो क्षेत्र की जनता भाजपा हाई कमान से नाराज हैं मगर मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो क्या हुआ हम उन्हें रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीतकर दिल्ली भेजेंगे(शेर सिंह चौहान), शिवराज सिंह चौहान की जीत एक नंबर पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी जीत होगी(रामसेवक पटेल), सबसे बड़ी जीत होगी पिछली बार मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत होशंगाबाद से उदय प्रताप सिंह राव जी की हुई थी उससे भी बड़ी जीत इस बार शिवराज मामा की होगी(खब्बास खान), शिवराज जी हमारे सबके मसीहा है हर एक के मर्ज और मर्म को समझते हैं सबके बीच रहकर उनके सुख दुख को सांझा करते हैं इसलिए उन्हें ना अभी और ना कभी हराया जा सकता(जमील अहमद), मामा को एक तरफा वोट मिलेंगे इसलिए रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीत कर दिल्ली जाएंगे (अफशाना वी), शिवराज मामा सभी वर्ग सभी समाज सभी के अपने हैं उनके अंदर कोई भी भेदभाव नहीं सबसे बहुत प्रेम करते हैं इसलिए हम सब मिलकर उन्हें देश में नंबर वन जीत दिलाएंगे (रमेश आदिवासी)”।

टूट सकता है मध्यप्रदेश की होशंगाबाद के साथ गुजरात की नवसारी लोकसभा का पिछला रिकॉर्ड..


पूरे विदिशा संसदीय क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक ओर शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री न बनाने का भाजपा के प्रति खासी नाराजगी के साथ-साथ खराब मौसम से फसल खराब होने एवं ग्राम पंचायत में फंड की कमी से लोगों में भले ही छुटपुट असंतोष दिखाई दिया मगर दूसरी ओर शिवराज सिंह को चुनावी मैदान में पाकर समूची लोकसभा क्षेत्र में बहुत ही उत्साह और उत्सव का माहौल दिखा, जुबां- जुबां पर शिवराज जी का नाम है गली गली में उनके नाम का कलमा । इन तमाम नजरिये के जरिए ये अतिशयोक्ति नहीं होगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की होशंगाबाद (नर्मदा पुरम) सीट से राव उदय प्रताप सिंह की 5 लाख 53 हजार 682 मतों के अंतर से जीत एवं गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सीआर पाटिल की 6.89 लाख वोटो के अंतर से जीत के मुकाबले शिवराज सिंह चौहान इस बार अपने ग्रह संसदीय क्षेत्र विदिशा से बड़ी जीत दर्ज करके इतिहास गढ़ने वाले हैं।
शुभकामनाओं के साथ युग क्रांति परिवार की प्रस्तुति!