मुरैना 10 मार्च 2024/ब्लॉक स्तर पर आयोजित नारी शक्ति फिटनेस रेस के अंतर्गत जौरा ब्लॉक में अनन्या सिकरवार प्रथम, आरती प्रजापति द्वितीय, सलोनी शाक्य तृतीय एवं रोशनी राठौर प्रथम, शिवानी कुशवाह द्वितीय, काजल कुशवाह तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें क्रमशः स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की संस्था नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा किया गया था। यह प्रतियोगिता जौरा स्थित शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई थी। भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ. शांति शर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. एसपीएस उचलिया, अशोक कुमार, पीसी भौमिक, समर्थ कुमार और मुरैना सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। खेल विभाग के युवा समन्वयक जितेंद्र शुक्ला, श्याम सिकरवार, राजेंद्र प्रताप सिंह “राजू”, दिव्यांशी बघेल, शिक्षक राम अवतार शर्मा एवं नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक श्री राकेश सिंह तोमर, वरिष्ठ आरएसओ अधिकारी विजय शर्मा एवं राम विलास शर्मा विशेष रूप में उपस्थित थे। उपनिदेशक श्री तोमर ने कहा कि देश की बेटियों को जिन क्षेत्रों में मौका मिला है, उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। आरएसई अधिकारी विजय शर्मा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए।
नारी शक्ति फिटनेस रन प्रतियोगिता में जौरा में अनन्या सिकरवार और मुरैना में रोशनी राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
