राज्य सरकार ने 6 आइएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का किया स्थानांतरण
श्रीमती रुचिका चौहान को ग्वालियर का कलेक्टर एवं धर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक बनाया
भोपाल 10 मार्च 2024।मध्य प्रदेश शासन के समान प्रशासन विभाग द्वारा आज दिनांक 10 मार्च 2024 को भारतीय प्रशासनिक सेवा के छ: एवं भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है। जिसमें संजीव कुमार झा को आनंदम विभाग के प्रमुख सचिव से वि.क.अ.सह- कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना, डॉ सुदामा पंढरीनाथ खाड़े को सचिवालय से ग्वालियर संभाग कमिश्नर, माल सिंह भयडिया को इंदौर संभाग कमिश्नर से सचिवालय, दीपक सिंह को संभाग कमिश्नर ग्वालियर से संभाग कमिश्नर इंदौर, अक्षय कुमार सिंह को ग्वालियर कलेक्टर से अपर सचिव भोपाल, श्रीमती रुचिका चौहान को अपर सचिव भोपाल से कलेक्टर ग्वालियर के रूप में स्थानांतरित किया गया है साथ ही राजेश सिंह चंदेल को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक से सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं धर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक खरगोन से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर बनाया गया है।