
प्रभारी आबकारी उपायुक्त आलोक खरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
लोकायुक्त न्यायालय में अभियोजन चलाई जाने की तैयारी.. शासकीय स्वीकृति अंतर्गत विभागीय अटकलों में आयुक्त ने फसाया नया पेच.. भोपाल/ ग्वालियर 26 जुलाई 2024। आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रभारी आबकारी उपायुक्त संभाग- रीवा एवं उड़न दस्ता प्रभारी आलोक कुमार खरे (तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त जिला इंदौर) के विरुद्ध न्यायालय में अभियोजन चलाए…