कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश..
ग्वालियर 25 जुलाई 2024। आज NAS 2024 के संबंध में समस्त अशासकीय शालाओं (अनुदान प्राप्त/गैर अनुदान एमपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, मदरसा)जिला ग्वालियर एवं केंद्रीय विद्यालय की समस्त वेब एक्स के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग ली गई। जिसमें जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र सिंह तोमर द्वारा सभी अशासकीय शालाओं/केंद्रीय विद्यालयों को शासन द्वारा जारी NAS 2024 के निर्देशों से अवगत कराया तथा समय सीमा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कक्षा 3 एवं कक्षा 6 के छात्रों को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रदत्त 2021 के अभ्यास प्रश्न एवं ओलंपियाड के प्रश्न बैंक का अभ्यास कराने हेतु निर्देशित किया। इस वेबीनार में लगभग 750 pvt स्कूल्स द्वारा सहभागिता की गई। यह वेबीनार दोपहर 3 से 4 एवं 4:30 से 5:30 के मध्य दो चरणों में आयोजित किया गया। इसमें डीसीपी तोमर द्वारा pvt schools के शाला प्रमुख एवं संचालकों के प्रश्नों के समाधान कारक उत्तर दिये गये और सभी शंकाओं का त्वरित समाधान किया गया।
26 जुलाई 2024 को सभी शासकीय विद्यालयों की सिस्को वेब वेक्स के माध्यम से NAS 2024 के संबंध में मीटिंग आयोजित की जाएगी। इसमें सभी संबंधितों की उपस्थिति अनिवार्य है।