ग्वालियर 25 जुलाई 2024। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की चौथी वर्षगाँठ के अवसर पर दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 की शिक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में ग्वालियर जिले में 22 जुलाई 2024 को टीएलएम दिवस मनाया गया। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियां की जैसे कि लघु नाटक,लोकगीत,कहानी सुनाना, पोस्ट निर्माण,कठपुतली का निर्माण। 23 जुलाई 2024 को एफएलएन दिवस मनाया गया इसमें सभी शासकीय शालाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।एफएलएन दिवस में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल पर केंद्रित गतिविधियों बढ़ावा दिया गया।
तृतीय दिवस 24 जुलाई 2024 को स्वदेशी खेलों का आयोजन किया गया और साथ ही प्रसिद्ध खिलाड़ियों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इसका लक्ष्य था कि विद्यार्थियों में खेल की भावना का विकास हो और वह शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व से परिचित हो सके।
चतुर्थ दिवस 25 जुलाई 2024 को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन भारत के विभिन्न क्षेत्रों की भाषण वेशभूषा भजन स्थानीय खेल नृत्य गीत नाटक आदि का आयोजन करवाया गया साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराना और उनमें कलात्मक एवं रचनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना था।