अटल सभागार में होगा भव्य आयोजन
ग्वालियर। शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था जन उत्थान न्यास 7 सितम्बर को शाम 4 बजे स्थानीय अटल बिहारी बाजपेयी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय कैम्पस में हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी बृहद स्तर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस शिक्षक सम्मान समारोह में 2500 शिक्षक एवम् शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी जन उत्थान न्यास संस्था के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने दी ।
विधायक डॉ .सिकरवार ने बताया की शिक्षक सम्मान समारोह में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल, श्रीफल, स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. सिकरवार ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव होंगे। जबकि पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार, विशिष्ट अतिथि विधायक साहब सिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश राजे, शहर जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि चेंबर के उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम संयोजक संजय कठठ्ल के अलावा संस्था के उपाध्यक्ष विनोद जैन, कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, सचिव अवधेश कौरव, प्रचार मंत्री सुरेश प्रजापति एवं न्यासी आदित्य सिंह सिकरवार आदि ने सम्माननीय शिक्षकों को समय पर पधारने का आग्रह किया है।