ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले में निरंतर जाँच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक खनिज अधिकारी श्री रमाकांत तिवारी ने दल के साथ बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खनिज का परिवहन करने वाले वाहन डम्फर क्रमांक-एमपी-07-जीए- 2675 गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एवं वाहन डम्फर क्रमांक-आरजे-34-जीए-5394 खनिज मुरम का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर मय खनिज थाना गिरवाई की अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाया गया।
सहायक खनिज अधिकारी श्री रमाकांत तिवारी ने बताया कि दोनों वाहनों एवं मशीन पर मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण निवारण नियम 2022 के तहत अर्थदण्ड की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।