ग्वालियर। आज दिनांक 13.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा ग्वालियर -भिंड खंड के विभिन्न स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया गया।
श्री अनिरुद्ध निरीक्षण विशेष गाड़ी से भिंड पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे भिंड रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। भिंड स्टेशन पर अधिकांश विकास कार्य पूरे कर लिए गए हैं। श्री कुमार ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र, स्टेशन परिसर, पार्किंग ,कार्यालयों तथा अन्य यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। रेलवे बोर्ड कि अनुमति उपरांत स्टेशन शीघ्र ही लोकार्पण हेतु उपलब्ध होगा। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सभी कार्यालयों में पड़े अनुपयोगी सामानों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए और कार्यक्षेत्र को साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया। उन्होंने शौचालय, प्रतीक्षालय और वीआईपी रूम का भी जायजा लिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्टेशन पर स्थित खान-पान स्टालों की जांच की। उन्होंने स्टालों पर कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की और उन्हें निर्धारित मानदंडों के अनुसार ही सामान बेचने के आदेश दिए।
भिंड स्टेशन के निरीक्षण उपरांत उन्होंने चंबल ब्रिज का सघन निरीक्षण तथा अनुरक्षण गुणवत्ता की परख की। ट्रैकमैन से वार्ता कर उनके ज्ञान को परखा। इसके पश्चात उन्होंने सोनी स्टेशन का निरीक्षण किया। सोनी स्टेशन के शौचालय तथा अन्य स्थलों में गंदगी पाए जाने पर रोष व्यक्त किया। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा समपार फाटक संख्या 50 और उस पर बन रहे रोड ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मालनपुर स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां विभिन्न दफ्तरो की व्यवस्था को देखा। स्टेशन की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में श्री अनिरूद्ध कुमार ने पुनर्विकसित किए जा रहे ग्वालियर स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण कार्य की धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त आदेश दिए। आधिकारियों को विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य में आ रही अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए। कंडम मशीनों के निस्तारण के लिए आदेशित किया। ग्वालियर स्टेशन पर कोच डिस्प्ले सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कहा। अन्य खामियों को भी जल्द से जल्द दूर करने के लिए कहा गया। इसके उपरांत मंडल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा डबरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया ,इस दौरान स्टेशन पर स्थित सभी कार्यालयों का का निरीक्षण किया l
निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति श्री प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (नॉर्थ) श्री अजय मीणा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट श्री नीरज भटनागर, मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l