चित्रकूट स्टेशन पर की गयी सख्त कार्यवाही 54 यात्रियों से गंदगी फैलाने पर वसूला गया 11600 रूपए जुर्माना
झांसी 15 सितंबर 2025। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में दिनांक 14.09.2025 को झाँसी मंडल पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मियों द्वारा विशेष रूप से गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को चिन्हित कर उनसे अर्थदंड वसूला गया । पूरे दिन चलाए गए इस अभियान में 131 यात्री गंदगी फैलाते हुए पकडे गए, जिनसे अर्थदंड स्वरुप 26000 रूपए वसूल किये गए।
स्वच्छता हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में सिर्फ चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन से 54 यात्री गंदगी फैलाते पकडे गए जिनसे जुर्माना स्वरुप रु. 11600/- वसूल किया गया इस अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री अनिल सिकरवार, कुलदीप श्रीवास्तव, संतोष मौर्या, अभिलाष सिंह, अमित अगरवाल तथा तारिक द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन परिसर तथा रेलगाड़ी में गंदगी न फैलायें।