स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत वाकाथॉन का आयोजन
झांसी 19.09.2025। स्वच्छता ही सेवा 2025 “स्वच्छोत्सव” के तीसरे दिन आज झाँसी मंडल में वाकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से प्रारंभ होकर सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट तक संपन्न हुआ।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस वाकाथॉन का नेतृत्व किया तथा स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड, कैरेज एंड वैगन विभाग तथा मंडल स्पोर्ट्स संघ के सदस्यों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश लिए हुए नारे लगाए और आमजन को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी आदत और जिम्मेदारी बननी चाहिए। वाकाथॉन के माध्यम से हमने रेल कर्मियों के साथ ही आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है। एक स्वच्छ राष्ट्र ही विकसित राष्ट्र बन सकता है।
रेल परिसरों की स्वच्छता से यात्री न केवल सुखद अनुभव प्राप्त करते हैं, बल्कि यह समाज में अनुकरणीय संदेश भी देता है। इस वाकाथॉन ने न केवल रेलवे कर्मचारियों बल्कि आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वाकाथॉन और रैली का आयोजन का आयोजन मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी किया गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, इंफ्रा श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री नंदीश शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधीक्षक श्री विवेकानंद, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ओ एंड एफ) श्री गौरव, वरिष्ठ मंडल अभियंता सिग्नल एवं टेलीकॉम श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, AENHM श्री वीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।