प्रशासक एवं कलेक्टर चौधरी का किया सम्मान..
ग्वालियर 25 सितबर 2025। शिवपुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 126वीं आम सभा में विपणन सहकारी संस्था पोहरी के प्रतिनिधि एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी को नियमित वेतन देने एवं बैंक के सभी कर्मचारियों को छटवां वेतन आयोग लागू करने के साथ-साथ सहकारी संस्थाओं और बैंक शाखाओं में हो रहे भ्रष्टाचार और खाद वितरण उपार्जन में राशि जमा नहीं करने एवं किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल पुलिस कार्रवाई करने की कलेक्टर एवं प्रशासक रविंद्र चौधरी से मांग की।
साथ ही संस्थाओं की संपत्तियां का आकलन, उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने एवं उसका उपयोग संस्था और किसान हित में करने की मांग की। जिस पर एक माह में सभी मामलों की जांच करने एवं अनियमिताओं करने वालो पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने हेतु उपायुक्त सहकारिता विभाग शिवपुरी एवं महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक को निर्देश दिए गए हैं। बैंक खाताधारक आवश्यकता पड़ने पर अपना लेनदेन फिर से प्रारंभ कर सकते हैं।
हाल ही में प्रशासक एवं बैंक महाप्रबंधक के प्रयासों से बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ आम कृषकों को उसका लाभ मिलने लगा है जिससे एक बार फिर बैंक की साख आम किसान के बीच में बेहतर बन रही है जिसके लिए प्रशासक रविंद्र चौधरी का सम्मान सभी प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

