भोपाल 25 सतंबर 2025। भोपाल व इंदौर में साइंस हाउस मेडिकल प्रा. लि. पर आयकर विभाग की छापेमारी ने भाजपा शासन की सच्चाई और सफाई दोनों खोलकर रख दी हैं कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने तंज कसते हुए कहा कि यह वही कम्पनी है जो प्रदेश के अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग को मशीनें और सेवाएं सप्लाई करती थी लेकिन दरअसल रोग मिटाने की बजाय खुद खजाना भरने लगी थी।
टैक्स चोरी और GST की गड़बड़ी इतनी बड़ी है कि अब सवाल उठ रहा है क्या स्वास्थ्य विभाग में इलाज कम और “इलाज के नाम पर हेरा-फेरी” ज्यादा हो रही थी ❓
भाजपा के संरक्षण में यह कम्पनी 30 साल से फल-फूल रही है। लगता है भ्रष्टाचार भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत VIP ट्रीटमेंट पा रहा है।
इतना ही नहीं, अब खुद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे स्पष्ट है कि मामला अत्यंत गंभीर है और इसके तार सत्ता के ऊपरी स्तरों तक जुड़े हुए हैं।
मध्यप्रदेश की जनता पूछ रही है आखिर यह कम्पनी किसके संरक्षण में स्वास्थ्य विभाग तक पहुँच पाई❓
जनता के टैक्स का पैसा बचाने के बजाय भाजपा नेताओं और अधिकारियों की जेबें क्यों भरता रहा❓
क्या भाजपा का “डबल इंजन” सिर्फ डबल टैक्स और GST चोरी कराने के लिए है❓
कांग्रेस यहां माँग करती है कि
* छापेमारी की पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
* केवल कम्पनी नहीं, स्वास्थ्य विभाग और भाजपा संरक्षकों पर भी सख्त कार्रवाई हो।
* जनता को बताया जाए कि कितने करोड़ की चोरी हुई और उसका नुकसान आखिर किसकी जेब से गया।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे ने कहा कि “भाजपा सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को ICU में और भ्रष्टाचार व GST चोरी को VIP वार्ड में भर्ती कर दिया है। जनता अब इनका असली चेहरा पहचान चुकी है”।