नवागत कलेक्टर नीतू माथुर ने पदभार ग्रहण किया

आलीराजपुर 3 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ अपना पदभार ग्रहण किया है। सन 2014 बैच की आईएएस माथुर की कलेक्टर के रूप यह पहले पदस्थापना है। जो कि अभी हाल में रीवा संभाग मैं अपर आयुक्त (राजस्व) पद पर पदस्थ थी इससे पूर्व स्मार्ट सिटी ग्वालियर में कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ रहते हए उन्होंने उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य किये।

इस मौके पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पुष्प गुच्छ देकर नवीन कलेक्टर ने स्वागत किया । इस दौरान स्टेनो ने पदभार ग्रहण करवाया। पदभार ग्रहण के पश्चात समस्त राजस्व अधिकारियो द्वारा कलेक्टर श्रीमती माथुर का स्वागत किया । इस दौरान पटवारी संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंने अपने मृदुभाषी एवं सहज अंदाज में संक्षिप्त परिचय किया।

कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण