सुरक्षित पेयजल, स्वस्थ यात्रा- झांसी मंडल में स्वच्छ नीर दिवस का आयोजन

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत झांसी मंडल में पेयजल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम

झांसी 11 अक्टूबर 2025। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज झांसी मंडल में “स्वच्छ नीर दिवस” का आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस का उद्देश्य यात्रियों एवं रेलकर्मियों को शुद्ध, सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना तथा पेयजल स्रोतों की स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों और कॉलोनियों में पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष निरीक्षण और सफाई अभियान चलाए गए।

झांसी स्थित पूर्वी कॉलोनी एवं अधिकारी कॉलोनी में ध्यानचंद टैंक तथा बेतवा आरसीसी ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों द्वारा टैंकों की आरसीसी संरचना की जांच की गई और पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जल नमूने परीक्षण हेतु एकत्र किए गए। झांसी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट पर भी वृहद सफाई अभियान चलाया गया, जहां फिल्टर यूनिट, टैंक और पाइपलाइन की सफाई के साथ-साथ परिसर की भी स्वच्छता सुनिश्चित की गई। इसी क्रम में बांदा स्टेशन पर स्थित विभिन्न पेयजल स्रोतों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया और यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया।

मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, चित्रकूट धाम कर्वी, डबरा आदि पर भी स्वच्छ नीर दिवस के अंतर्गत व्यापक सफाई अभियान संचालित किए गए। संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से जल स्रोतों, ओवरहेड टैंकों और पेयजल पाइपलाइनों की गहन सफाई की गई।

स्वच्छ नीर दिवस के माध्यम से झांसी मंडल ने यह संकल्प दोहराया कि यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। मंडल प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी स्टेशन परिसरों और कॉलोनियों में पेयजल स्रोतों की नियमित जांच एवं रखरखाव किया जाए ताकि यात्रियों और कर्मचारियों को शुद्ध जल की सतत उपलब्धता बनी रहे।

झांसी रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा