ग्वालियर 16 अक्टूबर 2025/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-13 में लगभग 47 लाख रूपये की लागत से किलागेट रोड से रमटापुरा पुलिया तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनसेवा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की भावना के साथ यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि स्थानीय नागरिकों के जीवन में भी सुविधा और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी। सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, ग्वालियर में विकास कार्य निरंतर जारी हैं।
भूमि पूजन के उपरांत ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर के रमटापुरा क्षेत्र में सड़क, सीवर एवं विद्युत एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में और सुधार हो सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं नाले की सफाई कर स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को नालियों व नालों की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।
भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या आमजन उपस्थित रहे।