शिक्षा व स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
आलीराजपुर । कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने बुधवार को अनुविभाग कार्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम आजाद कुटिया पहुंचकर क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और वहां स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात् कलेक्टर श्रीमती माथुर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक एसडीएम कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।
उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी से प्रारंभ की जाए और परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा जाए। “शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा,” उन्होंने स्पष्ट कहा। परिणामों की ब्लॉकवार समीक्षा की जाएगी और जिन विद्यालयों का परिणाम संतोषजनक नहीं रहेगा, वहां के शिक्षकों और संस्था प्रमुखों पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने बीईओ और बीआरसी को निर्देश दिए कि कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जाएं, छात्रों से नियमित लिखित कार्य कराया जाए और गणित विषय पर विशेष ध्यान दिया जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन समय पर हो, बच्चों को शासन के मेनू अनुसार पौष्टिक आहार दिया जाए और कुपोषित बच्चों की क्षेत्रवार सूची बनाकर विशेष निगरानी रखी जाए। पौष्टिक आहार की अनियमितता पर संबंधित पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
आजीविका मिशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि महिलाओं को डायरेक्ट सेल मार्केटिंग और प्रोडक्ट निर्माण से जोड़ा जाए, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
पशु विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को पशुधन योजनाओं से सीधा लाभ मिले, इसके लिए बैंक से समन्वय स्थापित कर प्रकरण स्वीकृत कराए जाएं।
नगर परिषद को स्वच्छता व्यवस्था पर ध्यान देने, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने, सड़क किनारे वृक्षारोपण और नालियों की सफाई के निर्देश दिए।
कृषि विभाग को उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कोई परेशानी न हो, इसकी सुनिश्चित व्यवस्था करें और उन्नत खेती को बढ़ावा दें। कलेक्टर श्रीमती माथुर ने इस अवसर पर बहुउद्देशीय कृषि साख समिति पर स्थित खाद भंडार तथा आजाद नगर चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निधि मिश्रा, तहसीलदार श्री जितेंद्र तोमर सहित विभिन्न विभागों के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे।
