सभी बीएलओ की ट्रेनिंग अच्छे से कराई जाए – जिला निर्वाचन अधिकारी
भिण्ड 29 अक्टूबर 2025। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड की उपस्थिति में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में सभी मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
सभी बीएलओ की ट्रेनिंग अच्छे से कराई जाए – जिला निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बीएलओ की ट्रेनिंग अच्छे से कराई जाए। बीएलओ को सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तथा बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवाकर लेंगे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड, समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

