ग्वालियर 10 नवंबर 2025। विगत 7 तारीख़ को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में दिल्ली की ओर जाने वाली ताज एक्सप्रेस में सवार होने के प्रयास में एक मूक बधिर व्यक्ति पैर फिसलने की बजह से अचानक ट्रेन के नीचे जाने लगा, तभी वहीं खड़े रेलवे के टीटीई श्री उमंग सिंह राजावत ने विधुत की गति से झपट कर उस व्यक्ति को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया। उसे बचाने के दौरान उमंग सिंह ने अपने प्राणों की वाजी लगाते हुए चोटिल हो गये लेकिन बड़ी दुर्घटना को टालते हुये मूक बधिर व्यक्ति के जीवन की रक्षा की ।
श्री उमंग सिंह राजावत के द्वारा किये गये इस साहसिक कार्य को लिये अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ज़िलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में क्षत्रिय महासभा की टीम ने उमंग सिंह राजावत का सम्मान किया । उमंग सिंह ने कहा कि उस समय मुझे अपने प्राणों से ज्यादा उस व्यक्ति के प्राणों को बचाने की चिंता हुयी इसलिये भगवान के आशीर्वाद से यह कार्य मुझ से हो पाया । सम्मान समारोह में क्षत्रिय महासभा के संजय सिंह भदौरिया, कृष्णा सिकरवार, जन्मेजय सिंह तोमर , राजन सिंह भदौरिया, गौरव सिंह राजावत , सुधीर सिंह चौहान, आदित्य सिंह तोमर सहित अनेक क्षत्रिय उपस्थित रहे ।
