भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर दिए सुझाव
संवैधानिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा करना कांग्रेस की पुरानी आदत
भोपाल, 10/11/2025। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) को लेकर ज्ञापन सांपा है। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि एसआईआर से संबंधित कुछ सुझाव दिए हैं।
सामग्री पहुंचने और तकनीकी अगर कोई दिक्कत आ रही है तो उसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तृत और सार्थक संवाद किया गया है। एसआईआर की प्रक्रिया मध्यप्रदेश में चल रही है, यह प्रक्रिया और तीव्र गति से पूरी हो उसको लेकर भी चर्चा की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को कठघरे में खड़ा करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। एसआईआर को लेकर जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कांग्रेस पार्टी और उसके नेता कर हरे हैं। कांग्रेस नेताओं के पास किसी भी सार्थक कार्य का विरोध करने के अलावा कोई कार्य नहीं है।
मनगढंत आरोप लगाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं कांग्रेस नेता
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि पारदर्शी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही एसआईआर प्रकिया को लेकर मनगढंत आरोप लगाकर कांग्रेस नेता सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता किसी न किसी बात पर झूठे, तथ्यहीन और मिथ्या आरोप लगाते रहे हैं। पहले भी ईवीएम को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। अगर किसी राज्य में कांग्रेस पार्टी या उसके सहयोगी दल की सरकार बन जाए तो ईवीएम दोषी नहीं होती। लेकिन कांग्रेस चुनाव हार गई, सत्ता में नहीं आई तो उसका ठीकरा कांग्रेस पार्टी ईएमवी पर फोड़ती है। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर कर्मचारी घर-घर संपर्क कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता भी जमीन पर उतरकर देखें कि किस प्रकार से कार्य चल रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) के प्रदेश संयोजक व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री व सह संयोजक श्री रजनीश अग्रवाल, श्री प्रदीप त्रिपाठी एवं श्री एस.एस. उप्पल शामिल रहे।
