matbet girişpadişahbetonwinmarsbahisjojobetkralbetmarsbahismatbetartemisbetrestbetartemisbet girişkavbetmarsbahis giriş

6 दशक में जो नहीं किया, अब वादों की झड़ी लगा दी”

कांग्रेस की आदिवासी यात्रा सिर्फ दिखावा: भाजपा का पलटवार..

भोपाल, 12 नवम्बर 2025। कांग्रेस द्वारा आयोजित “आदिवासी अधिकार यात्रा” और जोबट में हुई सभा पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस अब “जल, जंगल और जमीन” के नाम पर झूठे आँकड़े और खोखले वादे पेश कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकारों ने ही दशकों तक आदिवासियों के अधिकारों को कुचला और योजनाओं को ठप रखा था।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा —
“जीतू पटवारी और उमंग सिंघार को पहले यह बताना चाहिए कि कांग्रेस के 60 वर्षों के शासन में आदिवासियों के लिए क्या किया गया? जिन जमीनों की रक्षा की बात आज वे कर रहे हैं, उन्हीं कानूनों को लागू करने में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और अव्यवस्था कांग्रेस शासन में हुई थी। अब जब भाजपा ने आदिवासी अंचलों में विकास, शिक्षा, सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं का नेटवर्क खड़ा किया है, तो कांग्रेस को यह असहज कर रहा है।”

प्रवक्ता ने कहा कि मोहन यादव सरकार ने पिछले एक वर्ष में

आदिवासी क्षेत्रों में 1,200 से अधिक स्कूलों का उन्नयन किया है,

1.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा है,

वनाधिकार पट्टों के वितरण में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है,

और जनजातीय क्षेत्रों में 20 से अधिक सीएम जनसेवा शिविर आयोजित कर सीधे लाभ पहुँचाया है।

भाजपा ने सवाल उठाया —
“जीतू पटवारी बताएं कि जब उनकी पार्टी की सरकार थी तब आदिवासी कल्याण बजट का 40% हिस्सा वापस केंद्र को क्यों लौटाना पड़ा था? और कितने आदिवासी युवाओं को स्थायी रोजगार मिला था?”

भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ मंचों पर भाषण दे रही है, जबकि भाजपा ने आदिवासियों के आत्मसम्मान को वास्तविक रूप से सशक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं भगवान बिरसा मुंडा जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ घोषित कर, पूरे देश में आदिवासी समाज के गौरव को नया सम्मान दिया।

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस “झूठे आँकड़ों” से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि -“1,20,000 करोड़ के गबन की बात करना हास्यास्पद है। कांग्रेस पहले सबूत पेश करे। मध्य प्रदेश में हर योजना की ऑनलाइन ट्रैकिंग और ऑडिट सिस्टम मौजूद है। पटवारी जी सिर्फ मंच पर तालियाँ बटोरना जानते हैं, तथ्यों से उनका कोई संबंध नहीं।”

भाजपा ने अंत में कहा —
“मोहन यादव सरकार आदिवासियों के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। कांग्रेस को अब सिर्फ भाषण देने की आदत रह गई है, जबकि जनता विकास की राजनीति चाहती है, न कि भ्रम की।”

कांग्रेस की रैली