युग क्रांति की खबर पर विभाग की त्वरित कार्यवाही..
भोपाल 13 नवम्बर 2025। विशेष संवाददाता द्वारा..“निजी स्वार्थों के चलते उज्जैन सिंहस्थ-2028 की विद्युत सुरक्षा पर बड़ा खतरा!”– शीर्षक से युगक्रांति में दो दिन पहले प्रकाशित एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ने प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी। रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया था कि मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में 17 वर्षों से अवैध प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत एक तकनीकी अधिकारी को अब सिंहस्थ-2028 में विद्युत व्यवस्था सौंपने की योजना बनाई जा रही है, जिससे सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
इस खुलासे के सिर्फ 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश लोक
निर्माण विभाग हरकत में आया और विभाग के मुख्य अभियंता (भवन) के.पी.एस. राणा ने 12 नवम्बर 2025 को आदेश क्रमांक 304/1617/व्य.न./2013/2432 जारी करते हुए म.प्र. पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक अजय शर्मा को पत्र भेजा है।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी किशोर कुमार संदल, उपयंत्री (वि/या) की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें लोक निर्माण विभाग में सेवाओं सहित वापस पदस्थ किया गया था, किंतु अब तक उन्होंने उपस्थिति प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया है।
मुख्य अभियंता ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कॉरपोरेशन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
खबर का प्रभाव..
लोक निर्माण विभाग के इस पत्र से साफ जाहिर है कि युग क्रांति की पड़ताल को सत्य और दस्तावेजों पर आधारित माना और इसी के आधार पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू करते हुए ये सख्त आदेश पारित किया गया है। युग क्रांति की रिपोर्ट ने न केवल विभागीय जिम्मेदारों को जवाबदेह बनाया बल्कि लंबे समय से दबे एक अवैध प्रतिनियुक्ति प्रकरण को उजागर कर राज्य शासन तक चर्चा में ला दिया है।
अब लोक निर्माण विभाग की इस कार्यवाही से स्पष्ट है कि सिंहस्थ-2028 की सुरक्षा तैयारियों में पारदर्शिता को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के महानिदेशक/ अध्यक्ष-सह प्रबंध संचालक की मोहपाशा से संडल को मुक्त कराने में मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी कितना कारगर साबित होता है ?
इस खबर पर हुई यह कर्यवाही..
निजी स्वार्थों के चलते उज्जैन सिंहस्थ-2028 की विद्युत सुरक्षा पर बड़ा खतरा !
